Our Principal

वर्तमान प्रधानाचार्य (कार्यवाहक ) का परिचय  -

नाम- श्री गिरजा शंकर अग्रवाल पद- कार्यवाहक प्रधानाचार्य जन्मतिथि - 01-07-1966 पिता का नाम - स्व० कैलाशनाथ अग्रवाल पता- आर्य नगर गोरखपुर महा पालिका गोरखपुर उ०प्र० शैक्षिक योग्यता- स्नाकोत्तर ( भौतिक विज्ञान) कार्यकाल-अप्रैल 2019 से अद्यतन श्री गिरजा शंकर अग्रवाल, ने राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कॉलेज बाली निचलौल महराजगंज में भौतिक विज्ञान प्रवक्ता के रूप में सेवा प्रारम्भ किया, यह लगातार 30 बर्षो तक भौतिक विज्ञान विषय का शिक्षण कार्य करते रहे हैं, 01अप्रैल 2019 को श्री गिरजा शंकर अग्रवाल, ने अपने वर्तमान संस्था में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में कार्यभार ग्रहण किया, तब से विद्यालयहित एवम छात्रहित में लगातार कार्य कर रहे हैं इन्हें विद्यालय के प्रबंधक श्री सनत कुमार राहुल विद्यालय संपूर्ण शिक्षक/ शिक्षणेत्तर एवम छात्र/छात्राओं सहित निचलौल एवम महराजगंज के क्षेत्र के लोगो का स्नेह और सहयोग लगातार प्राप्त होता रहता है, इससे विद्यालय निरतंर प्रगति की राह पर है इनक अथक प्रयास द्वारा ही विद्यालय में एन०सी०सी० की मान्यता जूनियर एवम सीनियर दोनों वर्ग के लिये बर्ष 2020 में बटालियन गोरखपुर द्वारा प्राप्त हो चुकी हैI