Library

महाविद्यालय में नामांकित प्रत्येक छात्र/छात्रा के लिये पुस्तकालय की सदस्यता ग्रहण करना अनिवार्य है। निर्धारित सदस्यता शुल्क जमा करके पुस्तकालय का सदस्य बना जा सकता है। केवल सदस्य ही नियमानुसार पुस्तकालय से पुस्तक प्राप्त करने का अधिकारी होगा, जिसके लिये आवश्यक औपचारिकताएँ अभ्यर्थी को पूर्ण करनी होगी। पुस्तकालय की सदस्यता ग्रहण किये प्रत्येक छात्र/छात्रा को दो कार्ड दिये जायेंगे। पुस्तकालय से पुस्तकों की प्राप्ति निर्धारित पुस्तकालय कार्ड पर दी जाती हैं। एक कार्ड पर केवल एक पुस्तक ही निर्गत किया जायेगा। निर्गत पुस्तक 15 दिनों के अन्दर पुस्तकालय में जमा करनी होगी, अन्यथा की स्थिति में आर्थिक दण्ड लिया जा सकता है। पुस्तकालय कार्ड के खो जाने पर कार्यालय में रू0 100/- जमा करके दूसरा कार्ड प्राप्त हो सकेगा। पुस्तकालय में प्रत्येक विषयों की पुस्तकें उपलब्ध हैं तथा वाचनालय में विभिन्न प्रकार के समाचार-पत्र, पत्रिकाओं आदि एवं इण्टरनेट की समुचित व्यवस्था है। पुस्तकालय सम्बन्धी विशेष विवरण, पुस्तकालयाध्यक्ष से प्राप्त किया जा सकता है।