About Us

A Brief History of the College:

              विद्यालय का इतिहास

1:- विद्यालय का नाम – राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज,बाली-निचलौल,जनपद-महराजगंज(उ०प्र०)

2:- संचालित-जुलाई, 1955

3:- शिलान्यास/स्थापना- 27जनवरी,1956ई०(स्व०सम्पूर्णानंद जी,मा० मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार)|

4:- सोसाइटी का नाम – दिसोसाइटी ऑफ मन्यूफेस्टेशन ऑफ परफेक्सन,बाली निचलौल,महराजगंज|

5:- सोसाईटी पत्रावली संख्या- आई 6844, वर्ष 1955-56

6:- अनुदान पर आने की तिथि एवं वर्ष-1 अप्रैल 1971 ई०

      राष्ट्रीय इंटरमीडिएट कालेज बाली, निचलौल, महराजगंज एक शिक्षण संस्थान है,जो हिमालय की तलहटी में स्थित, जनपद- महराजगंज के निचलौल तहसील से दो कि०मी० दक्षिण तरफ निचलौल, महराजगंज मुख्य मार्ग पर ग्राम सभा- बाली निचलौल में स्थित है|

      देश की आजादी के करीब 10 (दस) वर्ष उपरान्त भी इस पिछड़े जिले,जो वक्त गोरखपुर जनपद में था यहाँ पर शिक्षा का कोई उचित व्यवस्था नहीं थी, ऐसे में विद्यालय के संस्थापक स्व० हरिश्चन्द्र सिंह जी, ग्राम पुनः निर्माण का कार्य प्रारम्भ करने और साथ ही एक शिक्षण संस्थान प्रारम्भ करने की इच्छा की, विचार एवं योजना मन में लिए हुए जन्मस्थली ग्रामसभा-जयश्री से सटे अपने छावनी, ग्राम-बाली निचलौल को चुना, उनके इस विचार को विधानसभा सदस्य उ०प्र० सिसवां स्व० परिपूर्णा नन्द वर्मा जी एवं संस्थापक जी के बड़े भ्राता स्व० रामप्यारे दास तथा समाजसेवी स्व० स्वामी स्वरूपानन्द जी का भरपूर समर्थन मिला,जिसके फलस्वरूप दिनांक 27 जनवरी, 1956 ई० शुभ घड़ी में विद्यालय की नीव रखी गयी, जिसका शिलान्यास मा०मुख्यमंत्री उ०प्र० सरकार स्व० सम्पूर्णानंद जी के कर कमलों द्वारा हुआ,विद्यालय दि सोसाइटी ऑफ मन्चुफस्टेशन  ऑफ परफेक्शन बाली निचलौल के अन्तर्गत संचालित है| विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य स्व० हरिश्चन्द्र सिंह जी एवं प्रथम प्रबंधकारिणी समिति के प्रबन्धक स्व० इल्ताफ हुसैन निवासी बसूली फार्म निचलौल,एवं अध्यक्ष स्व० रामप्यारे दास, ग्राम-जयश्री, चुने गये | उसके उपरान्त समयान्तराल में स्व० ठाकुर सिंह, स्व० चुन्नीलाल, स्व० धनपति लाल, स्व० अवधबिहारी शरण, स्व० वंशबहादुर दास, स्व० सुखसागर दास एवं स्व० अनिरुद्ध नारायन  सिंह 23 जून, 2002 तक प्रबन्धक रहे | वर्तमान में, 24 जून 2002 से अद्यतन श्री सनत कुमार राहुल जी प्रबन्धक के रूप में कार्यरत हैं | विद्यालय में संस्थापक प्रधानाचार्य श्री हरिचन्द्र सिंह जी की मृत्यु दिनांक 08 फरवरी 1978 के उपरान्त, स्व० झन्नन प्रसाद सिंह, निवासी ग्राम-जयश्री, निचलौल, लगभग 20 वर्षों तक प्रधानाचार्य पद पर कार्यरत रहते हुए दिनांक 30.06.1997 को सेवा निवृत हुए| उसके उपरान्त समयान्तराल में स्व० चन्द्रभान शर्मा, स्व० वृन्दाप्रसाद उपाध्याय एवं आयोग से चयनित प्रधानाचार्य श्री जयराज गोंड जी, जनवरी 2002 से कार्यरत रहते हुए मार्च 2019 को सेवानिवृत हुए, उसके उपरान्त विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता (भौतिक विज्ञान) श्री गिरिजा शंकर अग्रवाल वर्तमान में कार्यवाहक प्रधानाचार्य के रूप में कार्यरत हैं | विद्यालय के प्रबन्धक श्री सनत कुमार राहुल के सानिध्य में विकास के पथ पर अग्रेतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हैं|